अध्यक्ष सन्देश

1982 में स्थापित ग्रामीण अंचल का यह महाविद्यालय 41 वर्षों से क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाए हुये है और ग्रामीण अंचल में उच्च शिक्षा की आवश्यकता को पूरी कर रहा है।अनुभवी और विद्वान प्राध्यापकों द्वारा नई शिक्षा नीति के अनुसार रोजगारपरक शिक्षा के माध्यम से छात्र छात्राओं को कौशल युक्त रोजगार की ओर प्रेरित एवं प्रशिक्षित किया जा रहा है। महाविद्यालय का प्रयास है कि बदलते युग एवं शिक्षा के बदलते पैटर्न के अनुसार छात्र छात्राओं को शिक्षा प्रदान की जाय।मैं महाविद्यालय में अभिभावकों एवम छात्र छात्राओं का स्वागत करता हूँ एवं उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।
अध्यक्ष
श्री राम शब्द मिश्रा
