Rules & Regulation

Rules & Regulation

  • छात्र/ छात्राओं को 'अनुकूल' परिधान में परिचय पत्र के साथ महाविद्यालय में उपस्थित होना होगा।
  • प्रत्येक छात्र / छात्रा को कम से कम 75% व्याख्यानों में उपस्थित रहना अनिवार्य है।
  • अनुशासन समिति के सदस्यों के निर्देश पर परिचय पत्र दिखाना होगा।
  • साइकिल, मोटर साइकिल निर्धारित साइकिल स्टैण्ड पर खड़ी करनी होगी ।
  • धूम्रपान एवं तम्बाकू सेवन वर्जित हैं। दीवारों एवं ब्लैक बोर्ड पर कुछ लिखना अनुशासन हीनता मानी जायेगी ।
  • कक्षा में अध्ययनरत छात्र/ छात्रायें कक्षा के भीतर मोबाइल फोन का प्रयोग नही करेगें ।
  • छात्र/ छात्राओ से महाविद्यालय की गरिमा के अनुकूल व्यवहार की अपेक्षा की जाती हैं।
  • महाविद्यालय को स्वच्छ एवं साफ- सुथरा रखना सभी छात्र / छात्राओं की नैतिक जिम्मेदारी है।
  • रैगिंग गतिविधियों में शामिल न होने सम्बन्धी शपथ पत्र छात्र / छात्राओ एवं उनके अभिभावक को देना अनिवार्य हैं।
  • परिचय पत्र के फोटो पर मुख्य कुलानुशासक / सह कुलानुशासक का हस्ताक्षर एवं मुहर अनिवार्य हैं, इसके बाद ही परिचय पत्र वैध होगा।
  • छात्र / छात्राओ द्वारा महाविद्यालय के अनुशासन सम्बन्धी निर्देशों की अवहेलना करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी जिसमे कक्षा / महाविद्यालय से निलंबन / निष्कासन अथवा अर्थदण्ड सम्भावित हैं।