The College
संजय गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सुलतानपुर जनपद की लंभुआ तहसील के अन्तर्गत चौकिया ग्राम में स्थित है। ग्रामीण अंचल में उच्च शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु सन् 1982 में स्व० रामसिंह (भू० पू० सांसद), स्व. स्वामी दयाल सिंह एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों के द्वारा देश के तत्कालीन प्रगतिशील युवा नेता स्व. संजय गाँधी के नाम पर इस महाविद्यालय की स्थापना की गयी।
महाविद्यालय को डॉ० राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्धता प्राप्त है। जुलाई 1986 ई. में उ० प्र० शासन द्वारा स्थायी सम्बद्धता प्रदान की गई और मार्च 1988 ई. में इसे वेतन संदाय सूची में सम्मिलित करते हुए 1989 ई. में महाविद्यालय का पंजीकरण यू.जी.सी. में 2 एफ0 बी के अन्तर्गत किया गया।
ग्रामीण अंचल में स्थित इस महाविद्यालय की स्थापना शिक्षा जगत में' एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। आर्थिक दृष्टि से पिछड़े छात्र/छात्राओं को उच्च शिक्षा उपलब्ध कराना मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय को डॉ० राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा शोध केन्द्र रूप में मान्यता प्राप्त है। महाविद्यालय नकल विहीन शुचिता पूर्ण परीक्षा कराने हेतु प्रतिबद्ध है, इसे विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा नोडल केन्द्र भी बनाया गया है।
अपनी भावी योजनाओं द्वारा स्नातक बनाने के साथ-साथ रोजगार परक एवं मूल्यपरक शिक्षा के लिए महाविद्यालय प्रतिबद्ध है, जिससे यहाँ अध्ययन करने वाले विद्यार्थी जीवन में सफलता प्राप्त करने के साथ-साथ एक जिम्मेदार नागरिक भी बन सके।
