सन् 1982 में ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित महाविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नये
आयामों
को छूने के लिए प्रयत्नशील है। विकास की सम्भावनाओं की न्यूनता होने के बाद भी शिक्षा
की गुणवत्ता को बनाये रखने की दिशा में निरन्तर प्रगतिशील है।...
Read More
डॉ. मन्जू
मगन
संजय
संजय
गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सुलतानपुर जनपद की लंभुआ तहसील के अन्तर्गत चौकिया
ग्राम में स्थित है। ग्रामीण अंचल में उच्च शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु सन् 1982
में स्व० रामसिंह (भू० पू० सांसद), स्व. स्वामी दयाल सिंह एवं क्षेत्र के गणमान्य
लोगों के द्वारा देश के तत्कालीन प्रगतिशील युवा नेता स्व. संजय गाँधी के नाम पर इस
महाविद्यालय की स्थापना की गयी।
सुलतानपुर जनपद के पिछड़े ग्रामीण अंचल में लम्भुआ तहसील
मुख्यालय से दुर्गापुर मार्ग पर चार किमी. की दूरी पर क्लि संजय गाँधी स्नातकोत्तर
महाविद्यालय स्थित है। ग्रामीण अंचल में उच्च शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु 1982 ई० में
स्थापित यह महाविद्यालय शिक्षा जगत में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। 1982 में स्नातक स्तर
पर छह विषयों में पठन पाठन की शुरुआत करने वाले इस महाविद्यालय में आज कला संकाय के
अन्तर्गत अनेक विषयों में स्नातक एवं परास्नातक स्तर पर अध्ययन अध्यापन हो रहा है।
महाविद्यालय का यह उद्देश्य है कि वह उच्च शिक्षा के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर हो रहे
परिवर्तनों एवं नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ज्ञान विज्ञान के नाना अनुशासनों से विस्तर
जुड़ा रहे।
मैं महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का स्वागत करता हूँ तथा उनके
अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने अपने पाल्यों की उच्च शिक्षा के लिए
हमारे संस्थान को चुना और अपना विश्वास प्रदर्शित किया।
योगेश प्रताप सिंह
(प्रबंधक)